Hindi, asked by drishtiwaikar, 6 months ago

एक लालची आदमी -- कड़ी तपस्या करना -- देवता का प्रसन्न होना -- वरदान -- दौड़कर जितनी जमीन घेरोघे, उतनी तुम्हारी -- दौड़ते रहना -- थककर गिरना -- मृत्यु -- सीख।​

Answers

Answered by payalgpawar15
18

Answer:

एक गाव में एक लालची आदमी होता

है। एक दिन वह धन प्राप्ति के लिए

कड़ी तपस्या करता है।

देवता प्रसन्न हो कर वरदान देते है कि

दौड़कर जितनी जमीन घेरोघे, उतना

तुम्हारा धन बढ़ेगा ।

वो लालची आदमी दौड़ते ही रहता है।

बहुत दूर दौड़ने के बाद वह थककर गिर

जाता है।

और उसकी मृत्यु हो जाती है।

सीख :

हमें जितना मिलता है उतने में ही खुश रहना चाहिए , अगर हमने लालच किया तो हम कभी भी खुश नहीं रह पाएंगे।

Similar questions