एक लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल लगातार किस प्रकार चढ़ता है ? -
Answers
Answered by
8
¿ एक लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल लगातार किस प्रकार चढ़ता है ?
✎... एक लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल लगातार ऊपर केशिकत्व के गुण के कारण चढ़ता है। लालटेन की बत्ती कपड़े की बारीक नलिकाओं द्वारा बनी होती है। जिन्हें केशिनली कहा जाता है। जब लालटेन की बत्ती को मिट्टी के तेल में डुबोते हैं, तो केशिकत्व के गुण के कारण मिट्टी का तेल इन नलिकाओं के माध्यम से निरंतर ऊपर की ओर चढ़ता रहता है।
किसी भी द्रव्य के केशनली में ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने की क्रिया को ‘केशिकत्व’ कहा जाता है। जो द्रव कांच की सतह को भिगो देता है, वह केशनली में ऊपर चढ़ जाता है और जो द्रव कांच की सतह को भिगो नहीं सकता, वह केशनली में नीचे उतर जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions