Hindi, asked by sumanthsingh3519, 1 year ago

एक लड़का और एक लड़की बाइक से जा रहे थे रास्ते में एक पुलिस वाले ने पूछा कि तुम दो का रिश्ता क्या है लड़का ने कहा इसका ससुर मेरे ससुर का बाप है तो बताओ दोनो का रिश्ता क्या है

Answers

Answered by MsPRENCY
12

प्रश्न : एक लड़का और एक लड़की बाइक से जा रहे थे। रास्ते में एक पुलिसवाले ने पूछा कि तुम दोनों का रिश्ता क्या है । लङका ने कहा - '' इसका ससुर मेरे ससुर का बाप है '' । तो बताओ दोनों का रिश्ता क्या है ?

उत्तर :

➡ दोनों सास और ससुर हैं ।

स्पष्टीकरण :

जैसा कि लड़का ने कहा कि लड़की का ससुर उसके ससुर का बाप है। इसका शाब्दिक अर्थ यह है कि लड़की का ससुर और लड़के का ससुर आपस में बाप बेटे हैं एवं लड़की बहू है। मतलब लङकी की बेटी उसकी पत्नी हुई।

अर्थात वह दोनों सास और दामाद हैं ।

Similar questions