Biology, asked by maahira17, 11 months ago

एक माह में मानव अंडाशय से कितने अंडे मोचित होते हैं? यदि माता ने समरूप जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया हो तो आप क्या सोचते हैं कि कितने अंडे मोचित हुए होगे? क्या आपका उत्तर बदलेगा यदि जन्मे हुए जुड़वाँ बच्चे, द्विअंडज यमज थे?

Answers

Answered by nikitasingh79
3

एक माह में मानव अंडाशय से एक अंडा मोचित होते हैं।  

यदि माता ने समरूप जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया हो तो एक अंडा ही  मोचित हुए होगे।

यदि जन्मे हुए जुड़वाँ बच्चे, द्विअंडज यमज थे उतने ही अंडाणु का निषेचन भिन्न-भिन्न शुक्राणुओं से होता है।

Explanation:

समरूप जुड़वाँ :  

समरूप जुड़वाँ का जन्म एक निषेचित युग्मनज से ही होता है।  प्रथम विभाजन के फलस्वरूप बनी कोरक खंड एक दूसरे से पृथक होकर समरूप जुड़वाँ का विकास करती है।  

द्विअंडज यमज :  

द्विअंडज यमज का विकास अलग-अलग निषेचित युग्मनज से होता है । इनकी जीन रचना भी भिन्न होती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव जनन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14731245#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

प्रसव (पारट्युरिशन) क्या हैं? प्रसव को प्रेरित करने में कौन से हार्मोन शामिल होते हैं?  

https://brainly.in/question/14767713#

हमारे समाज में लड़कियाँ जन्म देने का दोष महिलाओं को दिया जाता है। बताएँ कि यह क्यों सही नहीं है?  

https://brainly.in/question/14768121#

Similar questions