Hindi, asked by mahi5000, 1 year ago

एक मौलिक कहानी लिखिए जिसका अंत प्रस्तुत वाक्य से किया हो "और मैने राहत की साँस लेते हुए कि आज मेरा मानव जीवन सफल हो गया।"

Answers

Answered by bhatiamona
37

Answer:

यह कहानी एक लड़की की है, उसका नाम आरती है | आरती बहुत ही गरीब परिवार से थी| आरती के माता -पिता बड़ी मेहनत करके अपने परिवार का गुज़ारा करते थे | आरती पढ़ना चाहती थी | उसे संगीत में बहुत पसंद था | उसके पिता जी उसे कहते थे , की संगीत में कोई फ़ायदा नहीं है | आरती ने अपने पिता जी को विश्वास दिलाया , पिता जी आप मुझ पर भरोसा रखो मैं संगीत में आगे पढ़ना चाहती हूँ , और मुझे पढ़ने दो| यह विश्वास दिला कर मैं आगे की पढ़ाई करने के लिए शिमला चली गई | आरती ने घर से पैसे लेने से मना कर दी और अपने आप मेहनत करके आगे समय निकला |आरती ने पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी जगह संगीत सिखाया और अपना समय निकला | "अंततः वह  अपनी योजना में सफल हो गई और उसने नेट का पेपर दिया और पास हो गई | अब आरती एक कॉलेज में संगीत की अध्यापक है | आरती ने उसके बाद अपने माता-पिता की सेवा की और उसके माता-पिता ने उसके लिए बलिदान दिए थे वह तो नहीं चूका सकती थी पर उसने माता-पिता को बहुत खुशियाँ दी | और मैंने | माता-पिता को खुश देखकर और अपने उपर गर्व महसूस देखकर  मैंने  राहत की सांस लेते हुए सोचा कि आज मेरा मानव जीवन सफल हो गया। मैंने अपने माता-पिता का सर ऊँचा करके दिखाया |

Similar questions