Hindi, asked by 8875312985, 1 year ago

एक मेले में आए दो लोगों के बीच संवाद हिंदी में

Answers

Answered by BrainlyQueen01
47
hey dear friend here's ur answer :-)

पहला आदमी :- मेला में आते ही हमें अपने बचपन के दिनों की याद आ जाती है |

दूसरा आदमी :- आपकी बात बिल्कुल सच है क्योंकि जब भी हम मेला में आते हैं तो अपने बचपन के दिन को याद करते हैं |

8875312985: thanks
BrainlyQueen01: wlcm
parthk612: What is this??
Answered by Prashant24IITBHU
83
रमेश एवं सुरेश एक मेले में घूमने आते हैं।

छोटा भाई रमेश पहली बार अपने बड़े भाई सुरेश के साथ अपने गांव से दूर एक शहर में बड़ा मेला देखने आया है।

रमेश : भाई सुरेश, यहां तो बहुत भीड़ है।
सुरेश : हां भाई, मेले में तो ऐसी ही भीड़ रहती ह।

दोनों प्रवेश द्वार के अंदर जाते हैं।

रमेश : भाई देख, यहां तो छोटा सर्कस भी है। चलो, देखकर आतें हैं।
सुरेश : हां हां चलो।

दोनों सर्कस में जाते हैं।
रमेश : मैंने तो पहली बार हाथियों को ऐसे करतब करते देखा है। ये कैसे उस आदमी की बातें समझ रहे हैं?
सुरेश : इन्हे इसके लिए काफी कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता ह।

एसके बाद दोनों भाइयों ने मेले में खूब मौज मस्ती की

रमेश : आज तो बहुत मजा आया। मेरा मन तो फिर यहां आने का कर रहा है। अब हम कब वापस यहां आएंगे।
सुरेश : जल्दी ही आएंगे भाई , जल्दी ही ।

दोनों खुशी खुशी अपने गांव वापस चले जाते हैं।

#प्रशांत२४IITBHU
Similar questions