Hindi, asked by rupindersinghmaan14, 2 months ago

एक मुस्कान लड़की की तलाश के लिए अखबार में सूचना पत्र लिखिए कक्षा दसवीं​

Answers

Answered by jprithvi2006
3

Explanation:

सूचना

गुमशुदा की तलाश

16 अगस्त, 20xx

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि एक लड़की जिसका नाम मुस्कान श्री रामविलास यादव, निवासी इलाहाबाद, 31, बारा खेड़ा नगर, सिविल लाइंस, इलाहाबाद यह लड़की दिनांक 10 जुलाई, 20xx को थाना क्षेत्र सिविल लाइंस, इलाहाबाद से अगवा हो गई है। जिसका ब्यौरा इस प्रकार है उम्र 15 वर्ष, कद 5 फुट 2 इंच, चेहरा लंबा, रंग गोरा, जिसने नीले रंग की जींस पैंट व क्रीम रंग की टॉप पहनी है। इस संदर्भ में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 92/14 दिनांक 10 जुलाई, 20XX को थाना सिविल लाइंस, इलाहाबाद में दर्ज की गई है। पुलिस के भरसक प्रयास के बावजूद अभी तक इस लड़की का कोई पता नहीं चल पाया है। जिस व्यक्ति के पास इस लड़की के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया निम्नाकित थाने पर सूचित करें।

थाना अध्यक्ष

थाना सिविल लाइंस, इलाहाबाद

फोन : 0532-23541111, 23841212

Similar questions