एक मजदूर 120 रु 50पैसा 5दिन में बचाता है तो मार्च में कितना बचाएगा
Answers
Answer:
गया, जागरण संवाददाता : रेलवे में ठेका पर काम करने वाले सफाई मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से काफी कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स यानी वाशिंग पीट पर यंग बंगाल को-आपरेटिव सोसाइटी लि. कोच तथा पीट लाइन साफ-सफाई का कार्य करा रहा है। इसके तहत यहां काम करने वाले मजदूरों ने शुक्रवार को मजदूरी बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत मजदूरों की बैठक दिलीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें यह तय किया गया कि मजदूरों को फिलहाल जो मजदूरी 120 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा है। महंगाई को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की जाए। इस निर्णय से संबंधित एक स्मार पत्र संवेदक दीपक सिंह को दिया गया। जिस पर संवेदक ने तत्काल जनवरी तथा फरवरी 2015 के लिए पूर्व से दे रहे मजदूरी दर 120 रुपये की जगह 130 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने की घोषणा की। इसके बाद अगले माह मार्च 2015 से 133 रुपये प्रतिदिन की दर से प्रतिमाह चार हजार रुपये मजदूरी देने के लिए लिखित करार किया।
Answer:
March = 31 days
5 days Saving = ₹ 120.5
31 ÷ 5
= 6.3
120.5 × 6.3
= ₹ 759.15
Hence , he will save ₹ 759.15 in March .