एक नीले रंग के भूत वाले पौधे bb
का संक्रमण एक सफेद रंग के पुष्प वाले पौधे DD से कराया जाता है निम्न प्रश्नों के उत्तर। दीजिए
Answers
Answer:
एक नीले रंग के पुष्प वाले पौधे (BB) का संकरण एक सफेद रंग के पुष्प वाले पौधे (b) से कराया जाता है। निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए G) प्रथम पीढ़ी (1) में प्राप्त होने वाले पौधे के पुष्प का रंग बताईए? (ii) प्रथम पीढ़ी में प्राप्त पौधों में स्वपरागण कराने द्वितीय पीढ़ी (3) में प्राप्त सफेद पुष्प वाले पौधे का प्रतिशत बताईए। (i) द्वितीय पीढ़ी (F-) में प्राप्त जीनोटाईप पौधे का अनुपात दर्शाइए।
Explanation:
पर, क्या हम भूतों से ज़िंदगी के कुछ अहम सबक़ भी सीख सकते हैं?
चलिए, इस सवाल का जवाब तलाशते हैं.
आज के हैलोवीन त्यौहार की बुनियाद में सेल्टिक परंपरा का पर्व समहैन था. ईसा से बहुत पहले के भूमध्य सागर और यूरोप में रहने वाले लोग सेल्टिक ज़बानें बोलते थे. उनका यक़ीन बुतों और देवताओं में हुआ करता था. ये लोग समहैन त्यौहार इसलिए मनाते थे क्योंकि उनका मानना था कि साल के इस हिस्से में इस दुनिया और उस दुनिया का फ़र्क़ मिट जाता है. इंसान और प्रेत एक साथ धरती पर आबाद रहते हैं.
सातवीं ईस्वी में जब पोप ग्रेगरी, लोगों को ईसाई बनाने की मुहिम में जुटे थे, तो उन्होंने अपने प्रचारकों से अपील की कि वो पगन यानी बुतपरस्ती की परंपरा वाले लोगों की परंपराओं का विरोध न करें बल्कि उनके त्यौहारों का ईसाईकरण कर दें.
तभी से समहैन त्यौहार ऑल सेंट्स डे बन गया. इस त्यौहार में मर चुके लोगों की आत्माओं से संवाद अच्छा माना जाने लगा. ऑल सेंट्स डे को ऑल हैलौज़ डे भी कहते थे. इससे पहले की रात को हैलोज़ इवनिंग यानी हैलोवीन कहा जाने लगा.
चर्च की शुरुआती परंपराओं में बुतपरस्तों यानी पगन परंपरा की अहम बुनियाद आत्माओं से संवाद भी शामिल हो गया.