Hindi, asked by shrushtipednekar23, 12 hours ago

एक निम्नलिखित गद्यांश पढकर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर एक वाक्य में हों हर किसी को आत्मरक्षा करनी होगी, हर किसी को अपना कर्तव्य करना होगा | मैं किसी की सहायता की प्रत्याशा नहीं करना । मैं किसी का भी प्रत्याह नहीं करता । इस दुनिया से मदद की प्रार्थना करने का मुझे कोई अधिकार नहीं है | अतीत में जिन लोगों ने मेरी मदद की है या भविष्य में भी जो लोग मेरी मदद करेंगे,मेरे प्रति उन सबकी करुणा मौजूद है, इसका दावा कभी नहीं किया जा सकता । इसलिए मैं सभी लोगों के प्रति चिर कृतज्ञ हूँ | तुम्हारी परिस्थिति इतनी बुरी देखकर मैं बेहद चिंतित हूँ | लेकिन यह जान लो कि 'तुमसे भी ज्यादा दुखी लोग इस संसार में हैं | मैं तुमसे भी ज्यादा बुरी परिस्थिति में हूँ । इंग्लैंड में सब कुछ के लिए मुझे अपनी । | ही जेब से खर्च करना पड़ता है | आमदनी कुछ भी नहीं है | लंदन में एक कमरे का किराया हर सप्ताह के लिए तीन पाउंड होता है | ऊपर से अन्य कई खर्च हैं । अपनी तकलीफों के लिए मैं किससे शिकायत करूँ ? यह मेरा अपना कर्मफल है, मुझे ही भुगतना होगा ।'​

Answers

Answered by rohitsiddey
0

Answer:

इ) रसग्रहण :

खाली दिलेल्या काव्यपंक्तीचे रसग्रहण करा.

असल्यासारखे वागलो तर वस्तू

प्रचंड सुखावतात.'

'वस्तूंना मनही नसेल कदाचित, पण ते

Similar questions