Science, asked by anujrathor1212anuj56, 5 hours ago

एक नमी युक्त रोटी को किसी डिब्बे में ढक कर कुछ दिनों तक रखने पर उसमें फफूंद आ जाती है, फफूंद की वृद्वि के लिए कौन सी परिस्थिति उत्तरदायी है - (A) सूर्य प्रकाश की अनुपस्थिति (B) पानी की अनुपस्थिति। (C) सूर्य प्रकाश की उपस्थिति (D) कार्बन डाईआक्साइड की उपस्थिति​

Answers

Answered by syedtahir20
0

एक नमी युक्त रोटी को किसी डिब्बे में ढक कर कुछ दिनों तक रखने पर उसमें फफूंद आ जाती है, फफूंद की वृद्वि के लिए कौन सी परिस्थिति उत्तरदायी है - (A) सूर्य प्रकाश की अनुपस्थिति (B) पानी की अनुपस्थिति। (C) सूर्य प्रकाश की उपस्थिति (D) कार्बन डाईआक्साइड की उपस्थिति​

सूर्य प्रकाश की अनुपस्थिति

बहुत बारीक-बारीक कणों से जिन्हें स्पोर्स कहते हैं। मिलकर बनने वाला यह समूह जैसे ही अपने उपयुक्त नमी वाले खाद्य पदार्थ पर आकर जमता है तो वहाँ बड़ी तेजी के साथ यह हरे या भूरे रंग की अपनी पूरी एक बस्ती बसा लेते हैं। फिर भोजन के उसी आधार पर अपनी पूर्ण विकसित अवस्था प्राप्त करने के पश्चात इनसे निकलने वाले बारीक कण हवा के साथ उड़कर दूसरी नई बस्तियाँ बसाने के लिए निकल पड़ते हैं।

अब तो आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि डबलरोटी पर जमने वाली फफूँद वास्तव में उन परिस्थितियों का परिणाम है जिनके कारण हवा में तैरते इनके कण डबलरोटी के ऊपर जमकर अपने विकास की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

Similar questions