Hindi, asked by pavibhor036, 6 hours ago

एक औपचारिक पत्र और एक कोई भी अनौपचारिक पत्र लिखो​

Answers

Answered by swayamprava12
3

\huge\mathcal{\fcolorbox{aqua}{azure}{\red{प्रश्न:}}}

एक औपचारिक पत्र और एक कोई भी अनौपचारिक पत्र लिखो

\huge\mathcal{\fcolorbox{aqua}{azure}{\red{उत्तर:}}}

____________

औपचारिक पत्र:

. आप अपने विद्यालय की क्रिकेट टीम के कप्तान है। आप किसी दूसरे विद्यालय की टीम के साथ क्रिकेट का मैच खेलना चाहते हैं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से इसकी अनुमति माँगटे हुए एक पत्र लिखिए।

९८३/१२-C, सी.वी. रमन मार्ग

सीताराम नगर, चेन्नई

दिनांक: ६ दिसंबर २०२१

प्रधानाचार्य जी,

कैंब्रिज स्कूल,

नारायणपेठ, चेन्नई

विषय: विद्यालय की ओर से क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति हेतु।

महोदय,

निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की क्रिकेट टीम बाल भारती स्कूल की टीम से क्रिकेट मैच खेलना चाहती है। हमारे विद्यालय में पिछले दिनों जब अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता हुई थी, तो उस विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक छात्रों को साथ आए थे। हमने उनसे मैच के विषय में बात की थी। उन्होंने अपने और से इसके अनुमति प्रदान कर दी थी। आप स्पर्धा के महत्व को जानते हैं और छात्रों की भावनाओं को भी। यदि आप अनुमति प्रदान करें तो यह मैच अगले शनिवार हमारे स्कूल में खेला जा सकता है।

आशा है, आप छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए इस मैच की अनुमति प्रदान करेंगे तथा हमारे शारीरिक शिक्षा के शिक्षक को इसके प्रबंध के संबंध में आवश्यक निर्देश देंगे।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

राहुल

______________

अनौपचारिक पत्र:

3. छोटे भाई को फ़िजूलखर्ची से बचने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।

सुभाष अपार्टमेंट,

बाबू चित्तरंजनदास कॉलोनी

दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल

दिनांक: ११ अगस्त, २०२१

प्रिय अमृत

सदा प्रसन्न रहो

कल ही मुझे माँ का पत्र मिला, जिसको पढ़कर मुझे यह पता चला कि तुम आजकल बहुत फ़िजूलखर्ची करने लगे हो। तुम आए दिन चाट-पकौड़ी खाने बाहर जाते हो और इधर की चीजें खरीदने में पैसे व्यर्थ खर्च करते हो।

तुम यह तो जानते ही हो कि पिता जी कितना कठिन परिश्रम करके धन कमाते हैं। तुम्हारी इस फ़िजूलखर्ची से न केवल उनके धन की हानि होगी, बल्कि तुम्हारा स्वास्थ्य भी खराब हो जाएगा। हो सकता है धीरे-धीरे अपने शौक पूरे करने के लिए तुम गलत तरीकों से धन जुटाने का प्रयास करने लगोगे। इसलिए मेरे भाई, अपनी यह फ़िजूलखर्ची की आदत छोड़ दो और पढ़ाई तथा खेल-कूद में मन लगाओ। यही तुम्हारे भविष्य के लिए उत्तम है।

आशा है, तुम मेरी सलाह अवश्य मानोगे।

तुम्हारी बड़ी बहन

सोयमप्रभा।

\huge\mathcal{\fcolorbox{aqua}{azure}{\red{ओर\: कुछ\:जानने\: के\:लिए:}}}

औपचारिक और अनौपचारिक पत्र के बारे में ओर जानने के लिए, कृपया अटैचमेंट को देखे।

Attachments:
Similar questions