एक पंक्ति में कवि ने यह कहकर अपने अस्तित्व को नकारा है कि "हम दीवानों की क्या
हस्ती, हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले।” दूसरी पंक्ति में उसने यह कहकर अपने अस्तित्व को
महत्व दिया है कि "मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले" यह फाकामस्ती
कही जाती है। कविता में इस प्रकार की अन्य पंक्तियाँ भी हैं, उन्हें ध्यानपूर्वक पदिए और
अनुमान लगाइए कि कविता में परस्पर विरोधी बातें क्यों की गई है?
Answers
Answered by
4
Answer:
कविता में परस्पर विरोधी बातें इसीलिए कहीं गई है जिससे कि कहानी अधिक आकर्षक लगे और सुनने वाले को यह पसंद आए। इससे कहानी का format अधिक अच्छा लगता है।
Answered by
18
Answer:
ऐसी परस्पर विरोधी विचारों का समावेश कविता में इसलिए किया गया है क्योंकि बलिदानी वीर अपने विचारों, उद्योग व बलिदान पर के स्वयं ही मालिक है। उनके विचारों में दुख, सुख, उल्लास, अंशु, बंधन, मुक्ति आदि शब्दों का कोई महत्व ना था। उनका लक्ष्य तथा देश को स्वाधीन करवाना और इस हेतु वह निरंतर कार्यरत रहते हैं।
Similar questions