एक पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाज़ार में श्रम को इष्टतम मात्रा किस प्रकार निर्धारित होती है?
Answers
Answer:
Explanation:
विक्रेताओं की संख्या की कोई सीमा नहीं होती। फ़लतः कोई भी एक उत्पादक (विक्रेता) बाजार में वस्तु की कीमत पर प्रभाव नहीं डाल सकता। अर्थशास्त्र में बाजार को मुख्त्यः दो रूपों में बांटा जाता है : पूर्ण प्रतियोगिता और अपूर्ण प्रतियोगिता। बाजार संरचना के दो चरम बिन्दुओं पर पूर्ण प्रतियोगिता और एकाधिकार हैं।
मजदूरी दर और इष्टतम मात्रा का निर्धारण श्रम के लिए मांग और पूर्ति वक्रों के प्रतिच्छेदन बिन्दु पर होता है|
मज़दूरी दरें तथा इष्टतम मात्रा का निर्धारण श्रम के लिए मांग और पूर्ति वक्रों के प्रतिच्छेदन बिन्दु पर होता है , जहाँ श्रम की मांग और पूर्ति संतुलन में हो| इसी प्रकार वस्तुओं की कीमतों तथा इष्टतम मात्रा का निर्धारण भी पूर्ति वर्कों के प्रतिच्छेदन बिन्दु पर होता है जहाँ वस्तु की मांग और पूर्ति बराबर हो|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16118258
वस्तु बाज़ार में तथा श्रम बाज़ार में माँग तथा पूर्ति वक्र किस प्रकार भिन्न होते हैं?