Biology, asked by kunsktakur722407com, 1 month ago

एक प्रारूपिक भ्रूणकोष की रचना का नामांकित आरेख बनाकर निम्न भागों का एक
प्रमुख कार्य लिखिए :
[2
(अ) अण्ड कोशिका
(ब) प्रतिध्रुव कोशिकाएँ
(स) सहायक कोशिकाएँ​

Answers

Answered by suryakantmule93
0

Explanation:

प्रश्न । आ) निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतिया

प्रति

यह

U

प्रिय सरोज,

तुम्हारा 16 से 18 तक लिखा हुआ पत्र आज अभी मिला। इस महीने में मैने इन

तारीखों को पत्र लिखे हैं - तारीख 1,9,15 और चौथा आज लिख रहा हूँ। अब तुमको

हर सप्ताह में लियूँगा ही। तुम्हारी तबीयत कमजोर है तब तक चिरंजीव रेहाना मुझे

पत्र लिखेगी तो चलेगा। मुझे हर सप्ताह एक पत्र मिलना चाहिए ।

पूज्य बापू जी चाहते हैं तो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए मुझे अपनी सारी शक्ति उर्दू

सीखने के पीछे खर्च करनी चाहिए। तुमको मैंने एक संदेश भेजा था कि तुम उर्दू

लिखना सीखो। लेकिन अब तो मेरा एक ही संदेश है - पूरा आराम लेकर पूरी तरह

ठीक हो जाओ।

1

तारों के नक्शे बनाने के लिए कंपास बॉक्स भी मँगाकर रखा हैं। लेकिन अब तक

कुछ हो नही पाया है।

मैंने अपने फूल के गमले अपने पास से निकाल दिए हैं। सादे क्रोटन को ही रहने

दिया है।

सबको काका का सप्रेम सुभाशीष

('काका कालेलकर ग्रंथावली से)

1) संजाल पूर्ण कीजिए।

गद्यांश में उल्लेखित

व्यक्तियों के नाम

Similar questions