Biology, asked by maahira17, 10 months ago

एक पारिस्थितिक तंत्र में एक अवसादीय चक्र की महत्त्वपूर्ण विशिष्टताओं का वर्णन करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
1

एक पारिस्थितिक तंत्र में एक अवसादीय चक्र (sedimentary cycle) की महत्त्वपूर्ण विशिष्टताओं का वर्णन निम्न प्रकार से है :  

(1) इसमें तत्वों के मुख्य स्रोत पृथ्वी में स्थित होते हैं अर्थात इसमें पोषक तत्वों का संग्राहक  पृथ्वी का तलछठ होता है।

(2) यह चक्र धीमा होता है।

(3) इसमें फास्फोरस चक्र , कैल्शियम चक्र एवं एवं सल्फर चक्र को सम्मिलित किया गया है।  

Explanation:

फास्फोरस सभी जीवों के शरीर का आवश्यक घटक है । यह अनेक कार्बनिक व अकार्बनिक पदार्थ के रूप में शरीर में उपस्थित होता है । कार्बनिक पदार्थों के साथ यह न्यूक्लिक अम्ल , फाॅस्फोलिपिड तथा कोशिका झिल्ली का घटक है । फास्फोरस ऊर्जा की इकाई एटीपी (ATP) का भी महत्वपूर्ण घटक है । फास्फोरस अनेक अकशेरुकी जंतुओं के कवच का निर्माण करता है। कशेरुकी जंतुओं की अस्थियों तथा दांतों में भी फास्फोरस उपस्थित होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पारितंत्र ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15022479#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अपघटन की परिभाषा दें तथा अपघटन की प्रक्रिया एवं उसके उत्पादों की व्याख्या करें।  

https://brainly.in/question/15033292#

एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का वर्णन करें।  

https://brainly.in/question/15034265#

Similar questions