Biology, asked by maahira17, 11 months ago

एक पारिस्थितिक तंत्र में कार्बन चक्रण की महत्त्वपूर्ण विशिष्टताओं की रूप रेखा प्रस्तुत करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
1

एक पारिस्थितिक तंत्र में कार्बन चक्रण की महत्त्वपूर्ण विशिष्टताओं की रूप रेखा निम्न प्रकार से हैं :  

(1) वैश्विक कार्बन की कुल मात्रा का लगभग 71% कार्बन समुंद्र में तथा 1% कार्बन वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में विद्यमान है।

(2) समुद्र वातावरण में कार्बन, कैल्शियम कार्बोनेट के रूप में चट्टानों में उपस्थित होता है। अतः यहां से कार्बन डाइऑक्साइड की थोड़ी-थोड़ी मात्रा मुक्त होती रहती है।  

(3) कार्बन की बहुत बड़ी मात्रा जीवाश्मीय ईंधन के रूप में उपस्थित होती है, जिसका निर्माण जीव-जंतुओं के मृत ऊतकों से होता है।  

(4) हरे पादप वायुमंडल में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करके प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा कार्बनिक पदार्थों का निर्माण करते हैं।

(5) इनके द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 4.9 × 10¹³ किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का स्थिरीकरण किया जाता है।

(6) पादप और जंतु श्वसन की प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड को मुक्त करते हैं।

(7) पादप और जंतु के मृत कार्बनिक पदार्थों के अपघटन से भी वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का निष्कासन होता है।  

(8) प्रत्येक पोषी स्तर के जीव कार्बन की कुछ मात्रा का उत्सर्जन मल के रूप में करते हैं।

(9) जीवाश्म ईंधन व लकड़ी को जलाने से कार्बन, कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में मुक्त हो जाती है ।

(10) अनेक वस्तुओं के दहन से भी कार्बन मुक्त होती है।

(11) ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड की काफी मात्रा वायुमंडल में मुक्त होती रहती है।

(12) समुद्री जल में उपस्थित कार्बोनेट का अपघटन अनेक सूक्ष्म जीवों द्वारा किया जाता है तथा इस प्रक्रिया में भी CO2 मुक्त होती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पारितंत्र ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15022479#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक पारिस्थितिक तंत्र में एक अवसादीय चक्र की महत्त्वपूर्ण विशिष्टताओं का वर्णन करें।  

https://brainly.in/question/15035087#

एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का वर्णन करें।  

https://brainly.in/question/15034265#

Attachments:
Similar questions