एका प्रश्न का उत्तर लाखए।
1) उमा के माध्यम से आजकल की लडकियों की किस पीड़ा को उजागर किया गया है
2) रामस्वरूप को गोपाल प्रसाद की किन बातों पर गुस्सा आता hai
Answers
1) उमा के माध्यम से आजकल की लडकियों की किस पीड़ा को उजागर किया गया है ?
उत्तर : उमा के माध्यम से आज की लड़कियों की उस पीड़ा को उजागर किया गया है, जहां लड़कियों को केवल भेड़-बकरी के समान समझा जाता है यानि शादी के नाम पर उनका सौदा किया जाता है। लड़कियों की भावनाओं की कोई कदर नहीं की जाती और उन्हें केवल शादी-विवाह, चूल्हे-चौके, कढ़ाई-बुनाई तक ही सीमित करके रख दिया जाता है। लड़कियां चाहे कितना भी पढ़-लिख ले लेकिन उनसे हमेशा अपेक्षा की जाती है कि वह घर का चूल्हा-चौका करेंगी, कढ़ाई-बुनाई करेंगी और घर को संभालेंगे। लड़कियों की शादी करते समय नहीं उनकी इच्छा पूछी जाती है और ना ही उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाता है।
2) रामस्वरूप को गोपाल प्रसाद की किन बातों पर गुस्सा आता है ?
उत्तर : रामस्वरूप को गोपाल प्रसाद की दकियानूसी बातों पर गुस्सा आता है। रामस्वरूप कहते हैं कि कहने को तो गोपाल प्रसाद पढ़े लिखे हैं, वकील हैं, सभा सोसाइटी में जाते हैं, मगर उनके ख्यालात एकदम दकियानूसी हैं। अपने लड़के के लिए बहू ऐसी चाहते हैं जो ज्यादा पढ़ी लिखी ना हो।