एक प्रश्नो के उत्तर निखिए बबलू किस बात को कभी नहीं जान?
Answers
Answer:
(image)
If my answer is right .
If my answer is right . Please
If my answer is right . Please Mark me as brainliest.
If my answer is right . Please Mark me as brainliest.Also ➡️ ❤️9.9k+ ⭐5.0+
बबलू ने किस बात को कभी नहीं जाना ?
बबलू ने इस बात को कभी नहीं जाना कि पानी बिजली आदि जो भी संसाधन हैं, उनके भंडार बेहद सीमित हैं और हमें इनका उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए।
व्याख्या :
'जन्मदिन' पाठ में बबलू एक लापरवाह बच्चा था। उसकी बुरी आदत यह थी कि वह अक्सर पानी का नल खुला छोड़ देता था या बिजली के उपकरण वैसे कूलर, पंखा, बल्ब की आवश्यकता ना हो तब भी चलते हुए ही छोड़ देता था। जिस कारण पानी और बिजली का अपव्यय होता था।
घर के लोगों बबलू को इस आदत के कारण उसे ठोकते रहते थे, लेकिन वह सुनता ही नहीं था। उसकी इसी आदत को सुधारने के लिए बबलू की शीला मौसी ने बिजली कटौती और पानी की कमी का नाटक किया ताकि बबलू को बिजली और पानी की कमी का महत्व पता चल सके। पूजा के जन्मदिन के दिन यह नाटक करने से बबलू अक्ल आ गई और उसे बिजली पानी का महत्व पता चला।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/5887171
बबलू की बुरी आदत क्या थी?
https://brainly.in/question/48267646
शीला मौसी और माँ ने क्या नाटक किया?