एक प्रवर्तक के कोई दो कार्य का वर्णन करें
Answers
Answer:
किसी नये व्यावसायिक उपक्रम की स्थापना की संभावनाओं की खोज करने से लेकर अंतिम रूप मे उस संभावना को कार्य रूप मे परिणित कर देने तक के समस्त कार्य प्रवर्तक के कार्य होते है। एक प्रवर्तक कंपनी के प्रवर्तन व निर्माण से संबंधित निम्म कार्यों को करता है--
1. व्यावसायिक सुअवसरों की खोज एवं चांज संबंधी कार्य
(अ) कंपनी के निर्माण की कल्पना करना अथवा व्यावसायिक सुअवसरों की खोज तथा जांच करना।
(ब) प्रवर्तन का कार्यक्रम तैयार करना।
(स) आवश्यकतानुसार विशेषज्ञों से सलाह लेना और उनकी रिपोर्ट प्राप्त करना।
2. साधनों के संकलन संबंधित कार्य
(अ) प्रथम संचालकों के रूप मे कार्य करने तथा सीमानियम पर हस्ताक्षर करने के लिए व्यक्तियों का चुनाव करके उनकी लिखित सहमति प्राप्त करना।
(ब) यदि कंपनी का निर्माण किसी चालू व्यवसाय को क्रय करने के लिये किया जा रहा है तो विक्रेता से प्रारंभिक अनुबंध करना।
(स) कंपनी का नाम, पंजीयित कार्यालय का स्थान, कंपनी के उद्देश्य, उसकी अधिकृत पूंजी तथा उसकी सीमा व स्वरूप निश्चित करना।