एक प्रयोग द्वारा समझाइए कि अधातुओं के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं।
Answers
Answered by
0
अधातुओं के ऑक्साइड सामान्यतः अम्लीय प्रकृति के ही होते हैं। उस तथ्य को हम निम्न प्रयोग द्वारा समझ सकते हैं —
प्रयोग — इसके लिये हम एक उद्दहन चम्मच लेते हैं, जिसमे थोड़ा सा सल्फर लेकर चम्मच को गर्म करते हैं, जब सल्फर जलने लगे तो चम्मच को एक काँच के गिलास में डालकर गिलास को ढक देते हैं। कुछ समय बाद चम्चम को गिलास में से निकाल लें। सल्फर और ऑक्सीजन की क्रिया से गिलास में सल्फर डाइ ऑक्साइड (S + O₂ → SO₂) बनता है। अब गिलास में थोड़ा पानी मिलायें और गिलास को हिलायें। जल में विलय होकर सल्फर डाइ ऑाक्साइड सल्फ्यूरस अम्ल बनाता है। इसको परखने के लिये हम लिटमस पेपर का उपयोग कर सकते है। सल्फ्यूरस अम्ल नीले लिटमस पेपर को लाल कर देगा। इस प्रयोग से ये निष्कर्ष निकलता है कि अधातुओं के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं।
Similar questions