एक पासा को बार-बार तब तक फेंका जाता है जब तक उस पर 6 प्रकट न हो जाए। इस परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि क्या है?
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
=> इस परीक्षण में एक पासा को बार-बार तब तक फेंका जाता है जब तक उस पर 6 प्रकट न हो जाए।
=> 6 नंबर पहले थ्रो पर आ सकते हैं, दूसरा थ्रो पर, तीसरा थ्रो और इसी तरह 6 तक प्राप्त हो सकता है।
=> इसप्रकार, इस परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि (S) :
S = { 6, (1, 6), (2, 6), (3 ,6), (4 ,6), (5, 6), (1, 1, 6), (1, 2, 6), ... , (1 , 5, 6) (2, 1, 6), (2, 2, 6), ..., (2, 5, 6), ..., (5, 1, 6), (5, 2, 6), ...}
हल :-
यदि पहली उछाल में 6 प्राप्त होता है तो क्रिया वहीं रुक जाएगी इस स्थिति में प्राप्त परिणाम = 6
यदि पहली उछाल में 6 प्राप्त नहीं होता है परन्तु दुसरी उछाल में प्राप्त होता है दूलरी उछाल पर रुक जाएगी
इस स्थिति में प्राप्त परिणाम = ( 1 , 6 ) , ( 2 , 6 ) , ( 3 , 6 ) , ( 4 , 6 ) , ( 5,6 )
यदि दूसरी उछाल में भी 6 प्राप्त नहीं होता है परन्तु तीसरी उछाल में प्राप्त होता है क्रिया तीसरी उछाल पर रुक जाएगी ।
इस स्थिति में प्राप्त परिणाम = ( 1,1,6),(1,2,6),(1,3,6),(1,4,6),(1,5,6),(2,1,6),(2,2,6),............(5,5,5)
इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए सभी परिणामों को ज्ञात करने पर प्रतिदर्श समष्टि ननलिखित होगी