Math, asked by ramkeshkushwah635, 3 months ago

एक पासे को एक बार उछाला गया एक अभाज्य संख्या की आने की प्रायिकता दूसरा दो तथा 6 के बीच की संख्या के आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए​

Answers

Answered by diwanamrmznu
14

★दिया है:-

  • एक पासे को एक बार उछाला गया

★ज्ञात करना है:-

  • एक अभाज्य संख्या की आने की प्रायिकता दूसरा दो तथा 6 के बीच की संख्या के आने की प्रायिकता

हल:-

  • एक पासे को एक बार उछालने पर कुल घटनाएं=6(1,2,3,4,5,6)

  • एक अभाज्य संख्या की आने की घटनाएं=3(2,3,5)

चुंकि हम जानते

 \implies \red{ प्रायिकता =  \frac{अनुकूल घटनाएं}{कुल घटनाएं}}  \\

अत : एक अभाज्य संख्या की आने की प्रायिकता

 \implies \: \cancel  \frac{3}{6}  = \frac{1}{2}   \\

_______________________

  • पासे को उछालने पर दो तथा 6 के बीच आने वाली संख्या=3(3,4,5)

  • प्रायिकता=3/6=1/2

  • अत पासे को उछालने पर दो तथा 6 के बीच की संख्या के आने की प्रायिकता =1/2

_______________________

मै आशा करता हूं कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

Similar questions