Math, asked by maahira17, 11 months ago

एक पासे के फलकों पर संख्याएँ 1,2,2,3,3, और 6 लिखी हुई हैं | इसे दो बार फेंका जाता है तथा दोनों बार प्राप्त हुई संख्याओं के योग लिख लिए जाते हैं | दोनों बार फेंकने के बाद, प्राप्त योग के कुछ संभावित मान निम्नलिखित सारणी में दिए हैं इस सारणी को पूरा कीजिए |
इसकी क्या प्रायिकता है कि कुल योग
(i) एक सम संख्या होगा ?
(ii) 6 है ?
(iii) कम से कम 6 है ?

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer with Step-by-step explanation:

जब पासे को दो बार फेंका जाता है तो सभी संभाव्य परिणाम है :  

अर्थात, n(S) = 6 × 6 = 36

(i) मान लीजिए 'कुल योग एक सम संख्या' प्राप्त करना घटना A है।

A = {2,4,4,4,4,4,4,4,4,6,6,6,6,8,8,8,8,12}

n(A) = 18

एक सम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = 18/36 = 1/2

P (सम संख्या) = 1/2

 

(ii)  मान लीजिए योग 6 प्राप्त करना घटना B हैं।  

B = {6,6,6,6}

n(B) = 4

कुल योग 6 प्राप्त करने की प्रायिकता = 4/36 = 1/9  

P(B) = 1/9  

(ii)  मान लीजिए कुल योग कम से कम 6 प्राप्त करना घटना C हैं।  

C = {6,6,6,6,7,7,8,8,8,8,9,9,9,9,12}

n(C) = 15

योग कम से कम 6 प्राप्त करने की प्रायिकता = 15/36 = 5/12

P(C) = 5/12

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

दो ग्राहक श्याम और एकता एक विशेष दुकान पर एक ही सप्ताह में जा रहे हैं ( मंगलवार से शनिवार तक ) | प्रत्येक द्वारा दुकान पर किसी दिन या किसी अन्य दिन जाने के परिणाम समप्रायिक है | इसकी क्या प्रायिकता है कि दोनों उस दुकान पर

(i) एक ही दिन जाएँगे ?

(ii) क्रमागत दिनों में जाएँगे ?

(iii) भिन्न - भिन्न दिनों में जाएँगे ?

https://brainly.in/question/12661529

एक थैले में 5 लाल गेंद और कुछ नीली गेंदे है यदि इस थैले में से नीली गेंद निकलने की प्रायिकता लाल गेंद निकालने की प्रायिकता कि दुगुनी है, तो थैले में गेंदों कि संख्या ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12661528

Attachments:
Answered by brainly7944
2

\huge{\textbf{\red{Solution is attached here.}}}

सवाल:- एक पासे के फलकों पर संख्याएँ 1,2,2,3,3, और 6 लिखी हुई हैं | इसे दो बार फेंका जाता है तथा दोनों बार प्राप्त हुई संख्याओं के योग लिख लिए जाते हैं | दोनों बार फेंकने के बाद, प्राप्त योग के कुछ संभावित मान निम्नलिखित सारणी में दिए हैं इस सारणी को पूरा कीजिए |

इसकी क्या प्रायिकता है कि कुल योग

(i) एक सम संख्या होगा ?

(ii) 6 है ?

(iii) कम से कम 6 है ?

Attachments:
Similar questions