एक पुष्प में निषेचन-पश्च परिवर्तनों की व्याख्या करें?
Answers
Explanation:
पुष्प में निषेचन-पश्च परिवर्तन (Post fertilization development in a flower)-पुष्पीय पौधों में दोहरा निषेचन तथा त्रिक संलयन(double fertilization and triple fusion) होता है। इसके फलस्वरूप भ्रूणकोष (embryo sac) में द्विगुणित युग्मनज (zygote) तथा त्रिगुणित प्राथमिक भ्रूणपोष केन्द्रक (primary endospermic nucleus) बनता है। इनसे क्रमशः भ्रूण (embryo) तथा भूणपोष(endosperm) बनता है। भ्रूणपोष विकासशील भ्रूण को पोषण प्रदान करता है। इसके साथ-साथ बीजाण्ड में निम्नलिखित परिवर्तन होते हैं जिसके फलस्वरूप बीजाण्ड से बीज तथा अण्डाशय से फलावरण (pericap) का निर्माण होता है।
पुष्प निषेचन पश्च परिवर्तन पुष्पी पौधों में दोहरा निषेचन तथा त्रिक निषेचन होता है इसके फल स्वरूप भ्रूण कोष में द्विगुणित युग्मनज तथा तथा त्रिगुणित प्राथमिकता भ्रुणपोष बनता है भ्रूणपोष विकासशील भ्रूण को पोषण प्रदान करता है इसके साथ साथ में निम्नलिखित परिवर्तन होते हैं जिसके फलस्वरूप बीजांड में बीच तथा अंडाशय से फलावणर का निर्माण होता है