Math, asked by shoibjaffri98, 10 months ago

• एक पिता तथा पुत्र की वर्तमान आयु का योग 99 वर्ष है. जब पिता की आयु उतनी थी जितनी कि अब पुत्र
की है, तब उसकी आयु पुत्र की उस समय की आयु की चार गुना थी. पुत्र तथा पिता की वर्तमान आयु में क्या
अनुपात है?
(a)3:7
(b)3:8
(c) 4:9
(d)4:7​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- एक पिता तथा पुत्र की वर्तमान आयु का योग 99 वर्ष है. जब पिता की आयु उतनी थी जितनी कि अब पुत्र की है, तब उसकी आयु पुत्र की उस समय की आयु की चार गुना थी. पुत्र तथा पिता की वर्तमान आयु में क्या

अनुपात है ?

उतर :-

माना पिता की वर्तमान आयु x वर्ष तथा पुत्र की वर्तमान आयु y वर्ष है l

तब,

→ x + y = 99 ----------- Eqn.(1)

अब माना n वर्षों पूर्व पिता की आयु वर्तमान पुत्र के आयु के बराबर थी l

तब,

→ n वर्ष पूर्व पिता की आयु = (x - n)

अतः ,

→ x - n = y

या

→ n = (x - y) --------------- Eqn.(2)

पुनः,

→ n वर्ष पूर्व पुत्र की आयु = (y - n)

अब, दिया हुआ है कि तब पिता की आयु पुत्र की उस समय की आयु की चार गुना थी l

अतः ,

→ (x - n) = 4(y - n)

→ x - n = 4y - 4n

→ x - 4y = - 4n + n

→ x - 4y = (-3n)

दाए तरफ Eqn.(2) का मान रखने पर,

→ x - 4y = (-3)(x - y)

→ x - 4y = 3y - 3x

→ x + 3x = 3y + 4y

→ 4x = 7y

→ x / y = 7 / 4

→ x : y = 7 : 4 .

इसलिए , पिता और पुत्र की वर्तमान आयु में अनुपात 7 : 4 है ll

यह भी देखें :-

सोहन के घर से निकलते समय, घड़ी में घंटे की सुई 5 और 6 बजे के बीच और मिनट की सुई 6 और7बजे के बीच थी। यदि, लगभग एक घंटे बा...

https://brainly.in/question/29299343

*घड़ी में क्या समय होगा, यदि दिया गया है कि घड़ी की दोनों सुइयों के बीच बना कोण अधिक कोण है?*

1️⃣ 1:10

2️⃣ 4:25

3️⃣ 5:50

...

https://brainly.in/question/25996383

Answered by mithun272kumar
0

Answer:4:

Step-by-step explanation:

Similar questions