Hindi, asked by Satyamvi, 11 months ago

एक पिता द्वारा अपने पुत्र को अनुशासित जीवन बिताने सबंधी सुझाव देने से सबंधित एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
32

Answer:

प्रिय पुत्र ,

     आशा करता हूँ तुम छात्रावास में ठीक होंगे | हब सब भी यहाँ ठीक है | इस पत्र के माध्यम से मैं तुम अनुशासित जीवन व्यतीत करने के बारे समझाना चाहता हूँ | अब तुम घर से दूर रहते हो| तुम्हें बहुत समझदारी से काम लेना होगा और अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा | अनुशासन मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है। अनुशासन बहुत जरूरी है | अगर हम हर एक काम अनुशासन से करेंगे तो जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे | हर काम को समय पर करना और अनुशासन के साथ करना बहुत जरूरी है | अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पड़ती है | अपने लक्ष्य को पूरा करने केलिए हमें अनुशासन और नियमों से चलना चाहिए | अनुशासन से ही जीवन में सफलता हैं,  सफलता हैं तो समृद्धि है,  और समृद्धि है तो ऐश्वर्य है। आशा करता हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारे पिता जी |

Similar questions