एक पादप का नाम बताइए जिसमें सब पोषण और विषम पोषण दोनों ही पाई जाती है
Answers
Answered by
0
एक पादप का नाम बताइए जिसमें स्व पोषण और विषमपोषण दोनों ही प्रणाली पाई जाती है।
➲ घटपर्णी
⏩ घटपर्णी एक ऐसा पादप है जिसमें स्वपोषण और विषमपोषण दोनों तरह की प्रणाली पाई जाती है।
घटपर्णी का पौदा एक कीटभक्षी पौधा होता है जो दलदली जगहों अथवा नमी की अधिकता वाली जगहों पर उठता है। यह पौधे मुख्य रूप से तो वनस्पति होते हैं लेकिन ये पौधे अपने भोजन के लिये कीटों का भक्षण करते हैं। इन पादपों में स्वपोषण एवं विषम पोषण दोनों तरह की प्रणाली पाई जाती है। यह कीट भक्षी पौधे होते हैं जो कीड़ों मकोड़ों को आकर्षित कर उनसे अपना भोजन प्राप्त करते हैं अथवा यह पौधे अन्य पौधों पर अपने तंतुओं के सारे चढ़ते हैं और उनसे अपना भोजन प्राप्त करते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions