Economy, asked by jaipalchandra3, 1 month ago

एक परिवार के मासिक खर्चे से संबंधित आंकड़ों के प्रस्तुतीकरण के लिए कौन सा चित्र होगा​

Answers

Answered by qwstoke
0

एक परिवार के मासिक खर्चे से संबंधित आंकड़ों के प्रस्तुतीकरण के लिए सरल आरेख का प्रयोग किया जाता है

  • दण्ड आरेख या अंग्रेजी में जिसे बार चार्ट या बार डायग्राम कहते है, प्रमुख एकविम आरेख है।
  • इस अारेख द्वारा एकल अथवा सामूहिक सांख्यिकीय आँकड़ो के मानों को आयताकार दण्डों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जहाँ प्रत्येक दण्ड की लंबाई उसके द्वारा प्रदर्शित किये जा रहे मान के अनुपात में रखी जाती है।
  • दण्ड चित्र दो प्रकार के होते है एकदण्डचित्र तथा बहुदण्डचित्र ।
  • एकदंड चित्र में ऊर्ध्व अथवा क्षैतिज दंडों की रचना की जाती है।
  • बहुदंड चित्र में प्रत्येक उपवर्ग को अलग अलग चित्रों द्वारा दिखाया जाता है।
Similar questions