एक परमाणु को आँखों द्वारा देखना क्यों संभव नहीं होता है?
Answers
Answered by
48
उत्तर :
एक परमाणु को आँखों द्वारा देखना संभव इसलिए नहीं होता है क्योंकि परमाणु बहुत छोटे होते हैं। इनके आकार की कल्पना करना भी कठिन है।
परमाणु के आकार को उसकी त्रिज्या द्वारा दर्शाया जाता है जो परमाणु त्रिज्या कहलाती है। परमाणु त्रिज्या नैनोमीटर में मापी जाती है। नैनोमीटर का प्रतीक nm है।
1 nm = 10^-9 m
परमाणु इतने छोटे होते हैं कि हम उन्हें अत्यधिक आवर्धन क्षमता वाले प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी से भी नहीं देख सकते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
7
Answer:
answer is in the attachment
hope it helps you
Attachments:
Similar questions