Hindi, asked by yougeshwardeshmukh, 2 months ago

एक पत्र लिखिए जिसमें आपके द्वारा अपने मित्र को भीषण महामारी कोरोना (कोविड-19) से बचने हेतु कुछ सलाह दी गई हो।​

Answers

Answered by bhatiamona
5

एक पत्र लिखिए जिसमें आपके द्वारा अपने मित्र को भीषण महामारी कोरोना (कोविड-19) से बचने हेतु कुछ सलाह दी गई हो।​

विकास नगर ,

सेक्टर -2,

हिमाचल प्रदेश,

12  /04 /2020

प्रिय मित्र ,  

रोनित,

           हेलो अमीत  , मैं यहाँ पर अच्छे से हूँ ,आशा करता हूँ तुम भी कुशल मंगल होंगे । मित्र तुम्हें पता है आजकल भीषण महामारी कोरोना बहुत तेजी से फैल रही है । और यह जानलेवा रोग है । इसके चलते पूरे देश में लॉक डाउन हो गया है ।पत्र के जरिए मैं दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियों पर चर्चा करना चाहता हूँ | हमे अभी के समय ओ आने वाले समय  में भी बहुत सारी सावधानियों पर ध्यान रखना होगा |

      हमें अपने खाने-पिने का ध्यान रखना होगा  और बार-बार हाथ धोते रहना होगा  और जब भी बहार जाना होगा तो मुहँ में मास्क लगाना होगा | हमें ज्यादा भीड़ वाली जगह में नहीं जाना होगा | हमें अपने घरों में रहना होगा , जरूरी काम के लिए बहार जाना होगा इससे हमारी ही भलाई है | तुम भी इस बातों का ध्यन रखन

आशा करता हूँ तुम मित्र अच्छे से समझ गए होंगे । इस समय हमें सावधानी से काम लेना होगा की हम घर में रहो सुरक्षित रहो |अपना ध्यान रखना|

तुम्हारा मित्र,

मोहित |

Similar questions