एक पत्र प्रधानाध्यापक के पास स्कूल खोलने के संबंध में
Answers
सेवा में, (To)
प्रधानाचार्य, (Official title to whom the letter is addressed)
दिल्ली पब्लिक स्कुल, (Name of the School)
नई दिल्ली (Name of the State)
विषय (Subject): छुट्टी के लिए आवेदन (An Application for leave).
महोदय (Sir) or महोदया (Madam)
सविनय निवेदन है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश चाहिए क्योकि मेरी माँ बहुत बीमार है वह एक सप्ताह से अस्पताल मे भर्ती है। डाक्टर ने उन्हे आराम करने की सलाह दी है वो अकेली है क्योकि पापा कार्यालय के काम से दिल्ली जा रहे हैं । इसलिए मुझे माँ का ध्यान रखने के लिए उनके साथ रहना है। मै दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी तक कक्षा मे उपस्थित नही रह सकूँगा।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश की अनुमति देने का कृपा करें । मै इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा
आपका आज्ञाकारी छात्र (Your obedient student)
I hope it's help you
Pls mark as brainliest