Physics, asked by abdulquadirhussain32, 4 months ago

एक पतले फिल्म के रंग का कारण है​

Answers

Answered by sonibharti78700
3

Answer:

वर्ष ऋतु में विभिन्न मोटर वाहनों से टपकी तेल की बूंदें सड़क पर पतली फिल्म के रूप में बिखर जाती है. सूर्य के प्रकाश में यह फिल्म विभिन्न रंगों की दिखाई देती है. इसी तरह जल की सतह पर तेल की बूंदों से बनी पतली फिल्म भी रंगीन दिखाई देती है.

Answered by Rameshjangid
0

पूरा प्रश्न: एक पतले फिल्म के रंग का कारण है-

A प्रकीर्ण

B व्यतिकरण

C वर्ण - विक्षेपण

D विवर्तन

उत्तर: B व्यतिकरण

  • व्यतिकरण एक ऐसी परिघटना है जिसमें दो या दो से अधिक तरंगें अलग-अलग प्रकार की आयामों में अध्यारोपित हो जाती है l यह सभी तरंगे कभी अधिक, कभी निम्न या कभी समान आयाम वाली परिणामी तरंग बनाने के लिए एक दूसरे पर अध्यारोपित होती हैं।
  • जब एक पतली तेल फिल्म से कोई श्वेत प्रकाश परावर्तित होता है तो परिणाम स्वरूप हमें दिखाई देने वाले रंग व्यतिकरण के कारण रंगीन होते हैं।
  • दो या दो से अधिक तरंगों के टकराने का मुख्य परिणाम व्यतिकरण ही होता है।
  • व्यतिकरण दो प्रकार के होते हैं -
  • संपोषी व्यतिकरण - जिसमें अध्यारोपित तरंगों के आयाम में वृद्धि होगी l
  • विनाशी व्यतिकरण - जिसमें अध्यारोपित तरंगों के आयाम में कमी आएगी l

अन्य विकल्पों की जानकारी :

A प्रकीर्ण - इस परिघटना में प्रकाश का फैलाव होता है l

C वर्ण - विक्षेपण - विक्षेपण सफेद प्रकाश के सभी घटक रंगों में विभाजित होने की एक परिघटना है।

D विवर्तन - विवर्तन नियत बाधाओं के चारों ओर तरंगों का प्रसार होना है।

For more questions

https://brainly.in/question/13089838

https://brainly.in/question/34357281

#SPJ2

Similar questions