Sociology, asked by PrathamMarwaha97, 1 year ago

एक पद्धति के रूप में सहभागी प्रेक्षण की क्या-क्या खूबियाँ और कमियाँ हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer with Explanation:

एक पद्धति के रूप में सहभागी प्रेक्षण की खूबियाँ निम्न प्रकार से हैं :

  • इस निरीक्षण में अनुसंधानकर्ता अध्ययन किए जाने वाले वर्ग के काफ़ी समीप आ जाता है। इस तरह से उसे ज्यादा सूक्ष्म अध्ययन का अवसर मिलता है। किसी व्यक्ति के परिवार के जीवन का सबसे बढ़िया और सच्चा परिचय उस व्यक्ति से होगा जो उसके साथ या उसके घर में रहा हो।  
  • सहभागी निरीक्षण में निरीक्षणकर्ता को समूह के अलग व्यवहारों , आपसी संबंधों और रिवाजों को अच्छी तरह समझने की शक्ति प्राप्त होती है।
  • सहभागी निरीक्षण स्वाभाविक हालत में संभव है । जब लोगों को पता लग जाता है कि उनका निरीक्षण किया जा रहा है तो उनके व्यवहार में अस्वाभाविकता आ जाती है और बनावटीपन भी। इसलिए स्वभाविक हालातों मे निरीक्षण के लिए सहभागी निरीक्षण जरूरी है।  
  • सहभागी निरीक्षण देखने वाले की दृष्टि को ज्यादा सूक्ष्म बना देता है जिससे वह जल्दी ही उचित नतीजों को ग्रहण कर सकें। समूह में कुछ समय रहने के पश्चात निरीक्षणकर्ता इसकी क्रियाओं और व्यवहारों से परिचित हो जाता है और उनमें मिलने वाले सूक्ष्म गलती भी उसका ध्यान खींच लेती है।  

 

एक पद्धति के रूप में सहभागी प्रेक्षण की कमियाँ निम्न प्रकार से हैं :

  • इसमें अनुसंधानकर्ता को दो भूमिका एक अदा करनी पड़ती है  - वह एक वैज्ञानिक भी होता है और अध्ययन किए जाने वाले समाज का सदस्य भी।  संतुलन कायम रखना बहुत कठिन होता है।
  • जब निरीक्षक का भावात्मक एकीकरण हो जाता है तो निरीक्षण की स्थूलता खत्म हो जाती है। एक तटस्थ देखने वाले के स्थान पर वह अपने आप को एक वर्ग का अंग मानने लगता है। उसका वैज्ञानिक दृष्टिकोण खत्म हो जाता है ।  
  • समाज की क्रियाओं में नजदीकी के परिचय हमारे सूक्ष्म निरीक्षण में कभी-कभी बाधक भी  सिद्ध होते हैं। बहुत सारी घटनाओं को आम मानकर छोड़ देते हैं।
  • कभी-कभी यह देखा गया है कि लोग अपरिचित व्यक्ति के समक्ष ज्यादा खुलकर व्यवहार करते हैं क्योंकि उन्हें किसी भी प्रकार की सामाजिक प्रसिद्धि को हानि की संभावना नहीं होती पर जब कोई परिचित व्यक्ति निरीक्षक के रूप में साथ होता है तो उनके व्यवहार में बनावटीपन आ जाता है। इसी प्रकार से सहभागी निरीक्षण उचित और सही सूचना प्राप्त करने में सहायता के स्थान में मुश्किल अथवा कठिनाई उत्पन्न करता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

प्रतिदर्श प्रतिनिधित्व चयन के कुछ आधार बताएँ?

https://brainly.in/question/11841912

 

सहभागी प्रेक्षण के दौरान समाजशास्त्री और मानवविज्ञानी क्या कार्य करते हैं?

https://brainly.in/question/11841914

Similar questions