Hindi, asked by khatridev3344, 1 year ago

. एक राजा-लड़ाई में हारना -शत्रु का भय-गुफा
में सिपना - छत पर चढ़ने के लिए
मकड़ी का प्रयल-अनेक बार
चलना-गिरना-अंत में सफलता-राजा में हिम्मत आना-साहस
जुटाना-फिर चढ़ाई करना -जीतना-सीख।
उत्तर:​

Answers

Answered by bhatiamona
101

एक राजा-लड़ाई में हारना -शत्रु का भय-गुफा में छिपना - छत पर चढ़ने के लिए मकड़ी का प्रयल-अनेक बार चलना-गिरना-अंत में सफलता-राजा में हिम्मत आना-साहस जुटाना-फिर चढ़ाई करना -जीतना-सीख।

    यह कहानी एक राजा की है , जो एक बार लड़ाई में हार जाता है | राजा डर के कारण  एक गुफा में छिप जाता है | गुफा की दिवार में राजा को एक मकड़ी दिखाई देती है , जो बार-बार छत में चढ़ने की कोशिश करते है , पर वह बार-बार नीचे गिर जाती है | राजा देखता है , मकड़ी बार-बार ऊपर चढ़ने के प्रयास कर रही है , लेकिन वह नीचे गिरती है | अंत में मकड़ी छत में पहुंच जाती  है | बहुत बार प्रत्यन करने के बाद उसे सफलता मिल जाती है |

      मकड़ी के प्रयत्न को देखकर राजा को बहुत हिम्मत मिलती है | राजा को समझ आती है कि बार-बार प्रयत्न करने से हमें जीवन में सफलता मिलती है | राजा साहस करता है , और फिर युद्ध के लिए तैयार हो जाता है | इस तरह अंत में राजा को जीत मिल जाती है |

सीख : कहानी से हमें शिक्षा मिलती है , जब हमें जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए , जीवन प्रयत्न करने से हमें सफलता जरूर मिलती है |

Answered by seemanikumbh2017
7

Answer:

nice it was helpful for everyone even i also thanks for your answer

Similar questions