Hindi, asked by shri82492, 4 days ago

..एक राजा- नई और सुन्दर वस्तुएँ एकत्र करने का शौक - देश-विदेश के रंगीन, मोहक मिट्टी के बीस फूलदान- एक नौकर
के हाथों एक फूलदान का टूट जाना- नौकर को मौत की सजा-एक बुद्धिमान वृद्ध फकीर का पात्र को असली स्थिति
में लाने का दावा- राजा के सभी पात्रों को तोड़ डालना- वृद्ध आदमी का जवाब, "मैंने उन्नीस व्यक्तियों की जिंदगी
बचा ली।"-सही बात राजा की समझ में आना।​

Answers

Answered by palraviandujala2004
2

Answer:

dfhhsfadgbcwgbxaf vhnca

Answered by RvChaudharY50
8

प्रश्न :- कहानी पूरी करो :-

एक राजा- नई और सुन्दर वस्तुएँ एकत्र करने का शौक - देश-विदेश के रंगीन, मोहक मिट्टी के बीस फूलदान- एक नौकर के हाथों एक फूलदान का टूट जाना- नौकर को मौत की सजा-एक बुद्धिमान वृद्ध फकीर का पात्र को असली स्थिति में लाने का दावा- राजा के सभी पात्रों को तोड़ डालना- वृद्ध आदमी का जवाब, "मैंने उन्नीस व्यक्तियों की जिंदगी बचा ली।"-सही बात राजा की समझ में आना।

उतर :-

एक बार की बात है एक राजा हुआ था जिसे नई - नई और सुन्दर वस्तुएँ एकत्र करने का शौक था l उसने देश-विदेश के रंगीन, मोहक मिट्टी के बीस फूलदान इक्कठे कर रखे थे l एक दिन एक नौकर के हाथों एक फूलदान टूट गया l राजा ने क्रोधित हो कर नौकर को मौत की सजा सुना दी l जब यह बात राज्य में फैली तो एक बुद्धिमान वृद्ध फकीर राजा के पास आया और टूटे फूलदान के पात्र को असली स्थिति में लाने का दावा किया l यह सुन कर राजा चकित हो गया और उसने अपने सभी पात्रों को तोड़ डाला l उसके बाद राजा ने जब वृद्ध फकीर को टूटे हुए पात्रों को दोबारा जोड़ने को कहा तो वृद्ध आदमी ने जवाब दिया - "मैंने उन्नीस व्यक्तियों की जिंदगी बचा ली।" यह बात सुनकर राजा को अपनी गलती का एहसास हो जाता है l वह उस नौकर को बरी कर देता है l

Similar questions