Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

एक राज्य के रूप में संगठित हो जाने के बाद जनजातीय समाज कैसे बदला?

Answers

Answered by nikitasingh79
12

एक राज्य के रूप में संगठित हो जाने के बाद जनजातीय समाज निम्न प्रकार से बदला :  

1.राज्यों के उद्भव के साथ धीरे-धीरे उनमें से कई  जनजातीय समाज जाति-आधारित समाज में विलीन हो गए (गोंड समाज  विशेष रूप से) ।  

2. अग्रणी परिवार शासक वर्ग में शामिल हो गए, जबकि अन्य निचले जाति में शामिल हो गए।

3. कुछ जनजातियों ने उत्तर-पश्चिम सीमा में इस्लाम को अपनाया।

4. कुछ जनजातीय समाज राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हो गए, जिसके कारण बड़े और अधिक जटिल राज्यों के साथ संघर्ष हुआ।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (जनजातियाँ, खानाबदोश और एक जगह बसे हुए समुदाय) के सभी प्रश्न उत्तर :  

brainly.in/question/14467525#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

अहोम राज्य का प्रशासन कैसे संगठित था?

https://brainly.in/question/14469117#

 

वर्ण आधारित समाज में क्या परिवर्तन आए?

https://brainly.in/question/14469255#

Answered by bandnakumari939
1

Answer:

cbhvf gcdjo9kizq5jowf75i4xwwpf8wf705ef807o5wx

Similar questions