एक रेलगाड़ी एक समान चाल से 360 km की दूरी तय करती है। यदि यह चाल 5 km/h अधिक होती, तो वह उसी यात्रा में 1 घंटा कम समय लेती। रेलगाड़ी की चाल ज्ञात कीजिए।
Answers
Answer:
रेलगाड़ी की चाल 40 km/h है।
Step-by-step explanation:
दिया है : दूरी = 360 km
मान लीजिए कि रेलगाड़ी की चाल = x km/h
रेलगाड़ी द्वारा लिया गया समय = 360/x h
[समय = दूरी/चाल]
जब रेलगाड़ी की चाल 5 km/h अधिक होती है तब रेलगाड़ी की बढ़ी हुई चाल = (x+5) km/h
तब, रेलगाड़ी द्वारा लिया गया समय = 360/(x + 5) h
प्रश्न अनुसार ,
360/x - 360/ x+5 = 1
⇒ [360 (x + 5 - x)] / [x(x + 5)] = 1
⇒360 (5) = x² + 5x
⇒1800 = x² + 5x
⇒x² + 5x - 1800 = 0
⇒x² + 45x - 40x - 1800 = 0
⇒x (x + 45) - 40( x + 45) = 0
⇒(x + 45) (x - 40) = 0
⇒x = - 45 , x = 40
किसी रेलगाड़ी की चाल ऋणात्मक नहीं हो सकती इसलिए हम x = - 45 को छोड़ देते हैं।
∴ x = 40
अतः, रेलगाड़ी की चाल 40 km/h है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
दो संख्याओं के वर्गों का अन्तर 180 है | छोटी संख्या का वर्ग बड़ी संख्या का आठ गुणा है | दोनों संख्याएँ ज्ञात कीजिए |
https://brainly.in/question/12923710
दो पानी के नल एक - साथ एक हौज को 9, 3/8 घंटों में भर सकते हैं | बड़े व्यास वाला नल हौज को भरने में, कम व्यास वाले नल से 10 घंटे कम समय लेता है | प्रत्येक द्वारा अलग से हौज को भरने के समय ज्ञात कीजिए |
https://brainly.in/question/12658143
AnswEr :
• Fixed Distance = 360 km
• Let Uniform Speed be x km/hr
•
⠀
_________________________________
⠀
If Speed increased by 5 km/h
• New Speed will be (x + 5)km/h
• Distance is the Fixed.
•
⠀
_________________________________
⠀
A.T.Q.
⠀
Speed Can't Be Negative So we will Ignore
x = - 45 km/hr.
⠀
Speed of Train is 40 km/hr.