एक राम घनश्याम हित चातक तुलसीदास, में कौनसा अलंकार है?
Answers
Answer:
एक राम घनश्याम हित चातक तुलसीदास, में कौनसा अलंकार है?
ans: रूपक
एक राम घनश्याम हित चातक तुलसीदास में
इस पंक्ति में “रूपक अलंकार” है।
कारण — क्योंकि इस पंक्ति में उपमेय और उपमान में भेद को मिटाकर उपमेय की तुलना उपमान से की गयी है।
Explanation:
उपरोक्त वाक्य में ‘रूपक अलंकार’ है। ‘रूपक अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार जब गुणों की समानता के कारम ‘उपमेय’ को ही ’उपमान’ बना दिया अर्थात उनमें भिन्नता न हो तो वहाँ पर ‘रूपक अलंकार’ होगा। इस पंक्ति में राम को श्यामरूपी घन अर्थात काले मेघ बना दिया गया है। यानि उपमेय और उपमान के विभेद को मिटा दिया है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अलंकार से संबधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें..
चरण कमल बंदो हरिराई में कौन सा अलंकार है?
https://brainly.in/question/8710965
संदेसनि मधुवन-कूप भरे में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) अतिशयोक्ति
(C) अन्योक्ति
(D) वक्रोक्ति
https://brainly.in/question/9150316