Hindi, asked by savitabahadur24, 7 months ago

एकार्थी शब्द किसे कहते हैं​

Answers

Answered by ShaanvirSinghNagra05
2

Answer:

जिनका अर्थ देखने और सुनने में एक–सा लगता है, परन्तु वे समानार्थी नहीं होते हैं।

Answered by radhikahans14082006
0

Answer:

बहुत से शब्द ऐसे हैँ, जिनका अर्थ देखने और सुनने में एक–सा लगता है, परन्तु वे समानार्थी नहीं होते हैं। ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उनमें कुछ अन्तर भी है। इनके प्रयोग में भूल न हो इसके लिए इनकी अर्थ–भिन्नता को जानना आवश्यक है

Explanation:

समानार्थी (एकार्थक शब्द ) प्रतीत होने वाले भिन्नार्थी शब्द की सूची:

अगम – जहाँ न पहुँचा जा सके।

दुर्गम – जहाँ पहुँचना कठिन हो।

अलौकिक – जो सामान्यतः लोक या दुनिया में न पाया जाये।

अस्वाभाविक – जो प्रकृति के नियमोँ के विरुद्ध हो।

असाधारण – सांसारिक होकर भी अधिकता से न मिले, विशेष।

अनुज – छोटा भाई।

अग्रज – बड़ा भाई।

भाई – छोटे-बड़े दोनों के लिए।

अनुभव – व्यवहार या अभ्यास से प्राप्त ज्ञान।

अनुभूति – चिन्तन या मनन से प्राप्त आंतरिक ज्ञान।

अनुरूप – समानता या उपयुक्तता का बोध होता है।

अनुकूल – पक्ष या अनुसार का भाव प्रकट होता है।

अस्त्र – फेँककर चलाए जाने वाले हथियार।

शस्त्र – हाथ मेँ पकड़कर चलाए जाने वाले हथियार।

Hope it helps you plzzz Mark my answer as brainlist and follow too....!!!

Similar questions