Hindi, asked by kanhakumawat581, 1 month ago

एकार्थी व अनेकार्थी में अंतर बताइए

Answers

Answered by shishir303
0

एकार्थी शब्द : एकार्थी शब्दों से तात्पर्य उन शब्दों से होता है, जिनका एक ही अर्थ होता है। ऐसे शब्द एक ही अर्थ के संदर्भ में प्रयुक्त किए जाते हैं। उनका कोई अन्य अर्थ नहीं होता। अधिकतर संज्ञा शब्द एकार्थी शब्द ही होते हैं, जिनका एक ही अर्थ होता है।

उदाहरण के लिए...

पुरुष : आदमी

महिला : औरत

अनुराग : प्रेम

उत्तम : श्रेष्ठ

अनेकार्थी शब्द : अनेकार्थी शब्दों से तात्पर्य उन शब्दों से होता है, जो एक से अधिक अर्थ देते हैं। ऐसे शब्द समान उच्चारण के होते हुए भी अलग-अलग अर्थों के संदर्भ में प्रयुक्त किए जाते हैं।

उदाहरण के लिये

आम : एक फल, साधारण जनता

अंबर : कपड़ा, आकाश

कनक : सोना, धतूरा गेहूं

काम : कार्य, वासना

Similar questions