Hindi, asked by GalaxyDRai2009, 9 months ago


' एक से एक मिले तो कतरा, बन जाता है दरिया
दी गई पंक्ति के लिए उचित अर्थ बताइए |
Select one:
Oa. पानी की एक-एक बूंद मिलकर तालाब का रूप ले लेती है |
O b. पानी की एक-एक बूंद मिलकर सागर का रूप ले लेती है |
OC. पानी की एक-एक बूंद मिलकर नदी का रूप ले लेती है |
Od. पानी कि एक-एक बूंद मिलकर झरने का रूप ले लेती है |​

Answers

Answered by parakh238ram
5

Explanation:

"एक से एक मिले तो कतरा बन जाता है दरिया

एक से एक मिले तो राई बन सकती है परबत "

दोस्तों कल टीम फिर उसी हर्षवद्धन नगर पार्क में गयी , बारिश की वजह से अंदर कीचड़ था , अतः बाहर की सफाई की, बहुत ज्यादा बड़े हुए पेड़ों की टहनिया जो लोगों से टकरा सकती थी उनकी छटाई की गयी,पार्क में एक जगह जाली गायब थी जहाँ से सूअर पार्क में जाते थे, उसे टूटे पड़े हुए गेट के पल्ले से बंद किया गया,कल ,पिछलेsunday की अपेक्षा wahan ke कुछ लोग थोड़े बाहर निकले,फिर टीम मेंबर्स हर को घर -घर जाकर बुलाकर लाये और उन्हें हमने रिक्वेस्ट की की अगर सब मिलकर इस पार्क को और भी अधिक स्वच्छ करें तो बच्चे उसमे खेल सकते हैं, बुजुर्ग वहीँ घूम सकते हैं,यानि इतने सुंदर पार्क का सभी लोग उपयोग कर सकें,

ये बात उन सभी को अच्छी लगी ,और लगती भी क्यों नहीं 2 ही संडे में उन लोगों ने जो काया पलट उस जगह का देखा तो विश्वास भी जागा, की अगर हम सब मिलकर कोशिश करें तो क्या नहीं हो सकता, और अगले संडे उन लोगों ने हमारे साथ जुड़ने का प्रॉमिस भी किया, दोस्तों हम लोगों का यही तो उद्देश्य हे की इस तरह मोहल्ले वाले आगे ए तो निश्चित ही हम उनकी हर संभव हेल्प करेंगे, और अपने भोपाल को और स्वच्छ बनाएंगे

Answered by skjjain2003
7

Explanation:

b is correct please mark brainliest

Similar questions