Math, asked by maahira17, 11 months ago

एक संगठन ने पूरे विश्व में 15-44 (वर्षों में) की आयु वाली महिलाओं में बीमारी और मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए किए गए सर्वेक्षण से निम्नलिखित आंकड़े ( \% में) प्राप्त किए।
(i) ऊपर दी गई सूचनाओं को आलेखीय रूप में निरूपित कीजिए।
(ii) कौन-सी अवस्था पूरे विश्व की महिलाओं के खराब स्वास्थ्य और मृत्यु का बड़ा कारण है?
(iii) अपनी अध्यापिका की सहायता से ऐसे दो कारणों का पता लगाने का प्रयास कीजिए जिनकी ऊपर (ii) में मुख्य भूमिका रही हो l "

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

(i) ऊपर दी गई सूचनाओं को आलेखीय रूप में नीचे चित्र में निरूपित किया गया है।

(ii) उपरोक्त ग्राफ से हम देख सकते हैं कि जनन स्वास्थ्य अवस्था पर विश्व की महिलाओं के खराब स्वास्थ्य मृत्यु का बड़ा कारण है क्योंकि यह अन्य कारणों में सबसे अधिक प्रतिशतता अर्थात 31.8% रखता है।

(iii) छात्र स्वयं करें।

दंड आलेख :

दंड आलेख आंकड़ों का एक चित्रीय  निरूपण होता है जिसमें प्राय: एक अक्ष (मान लीजिए x-अक्ष ) पर एक चर  को प्रकट करने वाले एक समान चौड़ाई के दण्ड खींचे जाते हैं जिनके बीच में बराबर बराबर दूरियां छोड़ी जाती है । चर के मान दूसरे अक्ष (मान लीजिए y-अक्ष) पर दिखाए जाते हैं और दण्डों की ऊंचाई चर के मानों पर निर्भर करती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Attachments:
Similar questions