Hindi, asked by raniaraya4980, 11 months ago

एक्साइज ड्यूटी किस पर लगने वाला चार्ज है?
A. वस्तुओं का आयात
B. वस्तुओं का उत्पादन
C. वस्तुओं का उत्पादन या बिक्री
D. वस्तुओं का निर्यात

Answers

Answered by kshubhamroy
0
एक्साइज ड्यूटी किस पर लगने वाला चार्ज है
C वस्तुओं का उत्पादन या बिक्री
C IS the right answer

एक्साइज टैक्स या एक्साइज ड्यूटी एक ऐसा टैक्स है जो देश के अंदर गुड्स के प्रोडक्शन और उसकी बिक्री पर लगता है। अब इस टैक्स को सेन्ट्रल वैल्यू ऐडेड टैक्स (CENVAT) के नाम से जाना जाता है। इसकी सहायता से सरकार के लिए अधिक से अधिक रेवेन्यू जनरेट किया जाता है, ताकि सार्वजनिक सर्विसेस में उसका इस्तेमाल किया जा सके। 

-एक्साइज ड्यूटी 26 जनवरी 1944 को अस्तित्व में आया था।
-1957 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री टी टी कृष्णामाचारी ने एक्साइज ड्यूटी को 400 फीसदी तक बढ़ा दिया था। 
Answered by Anonymous
0

एक्साइज ड्यूटी किस पर लगने वाला चार्ज है?

A. वस्तुओं का आयात

B. वस्तुओं का उत्पादन

C. वस्तुओं का उत्पादन या बिक्री

D. वस्तुओं का निर्यात


Answer.

Option C वस्तुओं का उत्पादन या बिक्री



सेंट्रल एक्साइज एक्ट 1944 और सेंट्रल एक्साइज टैरिफ एक्ट 1985 के तहत प्रत्येक वस्तु के उत्पादन या बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी अनिवार्य है। अधिकांश वस्तुओं पर यह 16% होती है किंतु अन्य पर बढ़ भी सकती है।




Similar questions