Social Sciences, asked by kusumpal14, 12 hours ago

- एक साझा नस्ली, जनजातीय या सांस्कृतिक उद्गम अथवा पृष्ठभूमि जिसे कोई समुदाय अपनी पहचान मानता है, कहलाता है - (a) नृजातीय-समूह (b) विचार-समूह (c) मजदूर-समूह (d) उपरोक्त में से कोई नहीं न​

Answers

Answered by gamingstreet591
0

Answer:

your answer is option (D)

Answered by UsmanSant
0

(a) नृजातीय-समूह

  • एक साझा नस्ली, जनजातीय या सांस्कृतिक उद्गम अथवा पृष्ठभूमि जिसे कोई समुदाय अपनी पहचान मानता है, वह एक नृजातीय समूह कहलाता है।
  • विचार समूह किसी एक विशेष विचार का समर्थन करने वाले लोगों का समूह होता है, जो किसी एक विचार को ससर्त मानते हैं और उसका अनुसरण करते हैं।
  • मजदूर समूह : यह मजदूरों का समूह होता है जो अपने एक समान जायज मांगों, अधिकारों के लिए एक साथ खड़ा होता है।
  • नृजातीय समूह में लोगो की एक दूसरे से एक अपने पन की भावना और लगाव रहता है। क्योंकि वे एक दूसरे से किसी एक विशेष नस्ल, जाति या संस्कृति से जुड़े होते हैं।
  • ये शरीर , रंग इत्यादि और अन्य कारणों से भी खुद को एक समान मानते है।

#SPJ2

हिंदी के अन्य प्रश्नों के उत्तर देखें

1) brainly.in/question/4930531

2) brainly.in/question/12707257

Similar questions