एक सड़क को चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे गए हैं। उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए वन पयार्वरण विभाग को एक पत्र लिखिए।
Answers
वन एवं पर्यावरण विभाग को एक पत्र
दिनांक – 19 जून 2019
सेवा में,
श्रीमान प्रशासनिक अधिकारी,
वन एवं पर्यावरण विभाग,
मुंबई
महोदय,
मैं आपका ध्यान पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा पीरामल नगर से शास्त्री नगर के बीच की सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है। इसी प्रक्रिया में सड़क के दोनो ओर के पेड़ जो सड़क के रास्ते में आ रहे हैं, उन्हे काटा जा रहा है। मैंने कई दिनों से इस बात पर गौर किया है कि पेड़ काटने की आड़ में बहुत से ऐसे पेड़ भी काटे गये हैं जो कि रास्ते में नही आ रहे थे और जिनको काटा जाना आवश्यक नही था, लेकिन फिर भी उन्हें काटा गया। मुझे इसमें किसी प्रकार की अनियमितता की आंशका लग रही है। वन विभाग की तरफ से नियुक्त अधिकारी अपना कार्य ठीक प्रकार से नही कर रहे और लगता है वो भी इस अनियमितता में शामिल हैं।
महोदय, पहले से ही हमारे शहर में हरियाली की कमी है, और ऐसी हालत में पेड़ों की अनावश्यक कटाई बिल्कुल भी उचित नही है। इस कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है और स्वच्छ हवा की कमी हो सकती है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में उचित करें ताकि हमारे शहर की हरियाली बरकरार रह सके।
धन्यवाद
जतिन मेहता
निवासी - शास्त्री नगर
बोरीवली (प) मुंबई
Answer:
एक सड़क को चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे गए हैं। उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए वन पयार्वरण विभाग को एक पत्र लिखिए