Math, asked by chakrbrti4, 8 months ago

एक संख्या सौ के आधे से छोटी है और 4 दहाई
तथा 5 दहाई के बीच में है। इसके इकाई का अंक
दहाई के अंक से एक कम है। यदि संख्या में अंकों
का योग 7 है, तो अंकों का गुणनफल है।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

उतर :-

माना दी हुई दो अंको की संख्या (10x + y) है , जहां (x - y) = 1 है l

अब,

→ सौ का आधा = 100/2 = 50

यानी की संख्या 50 से कम है और 40 और 50 के बीच में है l

दिया हुआ है कि,

→ x + y = 7 ------ Eqn.(1)

→ x - y = 1 -------- Eqn.(2)

दोनों को जोड़ने पर,

→ (x + y) + (x - y) = 7 + 1

→ 2x = 8

→ x = 4

अत,

→ 4 + y = 7

→ y = 7 - 4 = 3

इसलिए,

→ अंकों का गुणनफल = 4 * 3 = 12 (Ans.)

यह भी देखें :-

116 को चार भागों मे इस प्रकार विभक्त किया गया है कि प्रथम भाग में 5जोड़ने पर दूसरे भाग में से 4घटाने पर, तृतीय भाग को 3स...

https://brainly.in/question/34720119

530 रुपये को A,B,C में इस प्रकार बाटा गया है कि A को B से 70 रुपये अधिक तथा B को C से 80 रुपये अधिक मिले है तो इन तीनो क...

https://brainly.in/question/18960977

Similar questions