एक सीमेंट कंपनी को सफ़ेद सीमेंट बेचने पर रु 8 प्रति बोरी की दर से लाभ होता है और स्लेटी (Grey) रंग की सीमेंट बेचने पर रु 5 प्रति बोरी की दर से हानि होती है।
(a) किसी महीने में वह कंपनी 3000 बोरियाँ सफ़ेद सीमेंट की और 5000 बोरियाँ स्लेटी सीमंट की बेचती है। उसका लाभ अथवा हानि क्या है ?
(b) यदि बेची गई स्लेटी सीमेंट की बोरियों की संख्या 6400 है, तो कंपनी को स्लेटी सीमेंट की कितनी बोरियाँ बेचनी चाहिए, ताकि उसे न तो लाभ हो और ना ही हानि ?
Answers
कंपनी को 1 महीने में ₹ 1000 की हानि हुई।
कंपनी को ₹ 4000 सीमेंट की बोरियां बेचनी चाहिए ताकि उसे न तो लाभ हो और न ही हानि
Step-by-step explanation:
दिया है : एक सीमेंट कंपनी को प्रति बोरी सफ़ेद सीमेंट बेचने पर लाभ = ₹ 8
एक सीमेंट कंपनी को प्रति बोरी स्लेटी (Grey) रंग बेचने पर हानि = ₹ 5
(a) सफेद सीमेंट के 3000 बैग की बिक्री पर लाभ
= 8 × 3000 = ₹ 24000
स्लेटी (Grey) रंग के 5000 बैग बेचने पर हानि = 5 × 5000
= 25000
चूंकि लाभ < हानि
सफेद और स्लेटी सीमेंट बेचने के बाद कंपनी की हानि = 24000 - 25000 = ₹ - 1000
अतः, कंपनी को 1 महीने में ₹ 1000 की हानि हुई।
(b) कंपनी द्वारा बेची स्लेटी बोरियों की संख्या = 6400
स्लेटी बोरियां बेचने के बाद कंपनी को हुई हानि = 6400 × 5 = ₹ 32000
कंपनी द्वारा बेची गई सफेद बोरियों की संख्या जिससे उसे न लाभ हो और न ही हानि हुई = 32000/8 = 4000
अतः, कंपनी को ₹ 4000 सीमेंट की बोरियां बेचनी चाहिए ताकि उसे न तो लाभ हो और ना ही हानि
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( पूर्णांक) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13339906#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
इस प्रश्नों वाले एक कक्षा टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक दिए जाते हैं एवं प्रयत्न नहीं किए गए प्रश्नों के लिए शून्य दिया जाता है।
(i) मोहन चार प्रश्नों का सहीं और छ: प्रश्नों का गलत उत्तर देता है। उसके द्वारा प्राप्त अंक कितने हैं?
(ii) रेशमा के पाँच उत्तर सही हैं और पाँच उत्तर गलत है। उसके द्वारा प्राप्त अंक कितने है ?
(ii) हीना ने कुल सात प्रश्न किए हैं उनमें से दो का उत्तर सही है और पाँच का उत्तर गलत है। तो उसे कितने अंक प्राप्त होते हैं?
https://brainly.in/question/13364543#
किसी हिमीकरण (ठंडा) प्रक्रिया में, कमरे के तापमान को 40 से, 5 प्रति घंटे की दर से कम करने की आवश्यकता है। इस प्रक्रिया के शुरू होने के 10 घंटे बाद, कमरे का तापमान क्या होगा ? https://brainly.in/question/13364193#