Social Sciences, asked by abhijitgupta2, 11 months ago

एक सैनिक बनने की आत्मकथा ??​

Answers

Answered by SrilekhaReddy123
5

Explanation:

Plz mark me the Brainliest..!!!

सोल्जर जीडी या सोल्जर जनरल ड्यूटी या सिपाही (सामान्य ड्यूटी) का पद भारतीय सेना में होता है. सोल्जर जीडी को आर्मी में ‘बैकबोन’ माना जाता है. सोल्जर जीडी विभिन्न ट्रेड में नियुक्त होने के साथ-साथ फाइटिंग ट्रूप्स में होते हैं. आर्मी में सोल्जर (जनरल ड्यूटी) बनने के लिए आर्म्स या सर्विसेस में से किसी एक में इनरोल्मेंट किया जा सकता है. सोल्जर जीडी के कार्य उनके इनरोल्मेंट के विंग के अनुसार होते हैं, जो कि मुख्य रूप से निम्नलिखित होते हैं -

1.आर्म्स: आर्मी के आर्म्स विभाग में इन्फैंट्री, आर्टिलरी, आर्मर्ड कॉर्प्स, इंजीनर्स या आर्मी एयर डिफेंस के रूप में फाइटिंग ट्रूप्स, ड्राइवप, ऑपरेटर, गनर और कई अन्य सामान्य सेवाओं के लिए शामिल हुआ जा सकता है.

2.सर्विसेस: सर्विसेस विभाग में उम्मीदवार आर्मी सर्विस कॉर्प्स, ऑर्डिनेंस, आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में जनरल ड्यूटी, ऑपरेटर, ड्राइवर, आदि के रूप में भर्ती हो सकते हैं.

All the best

Similar questions