Hindi, asked by ashwanishrma000111, 8 months ago

एक सैनिक द्वारा देश की सरहद की रक्षा करते हुए आने वाली समस्याओं का उल्लेख करे​

Answers

Answered by garimar826
1

Answer:

एक सैनिक द्वारा देश की सरहद की रक्षा करते हुए आने वाली समस्याएं अनेक है

  1. परिवार की यादें
  2. देश के प्रति सम्मान
  3. अपने कर्तव्य का पालन एवं इमानदारी
  4. अपने परिवार अपनी पत्नी अपने बाल बच्चे के लिए दरबदर जंगलों में भटकना
  5. अपने देश के खातिर अपनी जान दांव पर लगाना

I will hope that this will help you

AND ONE THING MY DAD IS IN ARMY

Answered by dixitareddy1234
1

Answer:

महराजगंज : देश की रक्षा में सैनिकों का योगदान महत्वपूर्ण है। गर्मी, बरसात व ठंड के मौसम में खुले आसमान तले रहते हुए सीमा पर डटे रहते हैं और जरूरत पड़ने पर जान की बाजी लगा देते हैं। हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है और इसी कारण हर देश प्रेमी सैनिकों के जज्बे को सलाम करता है और उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखता है। ये बातें भूतपूर्व सेनिक मिलन समारोह में सैनिक कल्याण पुनर्वास कल्याण परिषद के निदेशक अमूल्य मोहन ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

निदेशक ने कहा कि सैनिकों के हौसले से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और करोड़ों लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं और देश प्रगति कर रहा है। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि देश की सेवा के बाद रिटायर होकर घर लौटने वाले सैनिकों का सम्मान करें। उनकी समस्याओं के निस्तारण में मदद करें और उन्हें किसी भी दशा में परेशान न करें।

Similar questions